हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): समीप के गांव असौड़ा में रामा हॉस्पिटल हापुड़ व नवदीप संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल,विधायक विजयपाल आढती , नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने किया।अतिथियों ने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे।शिविर में चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर,शुगर इजीसी आदि का परीक्षण किया और सदैव स्वास्थ्य रहने की टिप्स साझा की।इस अवसर पर राकेश त्यागी, सुधीर गोयल, महेश शर्मा, दिनेश त्यागी ,प्रवीण सेठी आदि उपस्थित थे।
*Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*