पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने लगाया जाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा मुशर्रफपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जाम लगने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने प्रयास किया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि 31 अगस्त की सुबह हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव झंडा मुशर्रफपुर के जंगलों में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला था जिसकी दुर्गेश पुत्र मीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दुर्गेश की हत्या की है जबकि पुलिस मामले में आनाकानी कर रही है। पुलिस को मामले में गहनता से जांच करनी चाहिए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस की कार्यशैली में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण शनिवार को एकत्र हुए और हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाईवे पर जाम लगा दिया। इस बीच किसी काम से जा रहे बाइक सवार पुलिसकर्मी से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। इसके पश्चात हाफिजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाते हुए मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।