हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का भी समर्थन मिल गया है जिसके पश्चात आंदोलन ने गति पकड़ी है। इससे पहले भी कई संगठन ग्रामीणों को अपना समर्थन दे चुके हैं। आपको बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम की पिलखुवा के गांव गालंद में जमीन है जहां वह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाने की तैयारी कर रहा है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में यहां डंपिंग ग्राउंड बनने नहीं दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने भी अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया जो असफल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड बनने से संक्रमण व बीमारी का खतरा बढ़ेगा जिससे लोगों को परेशानी होगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने ग्रामीणों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606