हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अजगर निकलने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की बीवीनगर रोड पर स्थित गांव रसूलपुर में मंगलवार को ढाई फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया। जंगल में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मंगलवार को गांव रसूलपुर के जंगलों व खेतों में ग्रामीण व किसान काम कर रहे थे। तभी एक अजगर देख उनके होश उड़ गए। इस दौरान महिलाएं भी काम कर रही थी जिन्होंने शोर मचाया। चीख सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद वनकर्मी रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700