छोईया की समय पर सफाई ना होने से ग्रामीण परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा में छोईया के हालात इन दिनों बेहद खराब हैं। यहां बीमारियां पनप रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों पर खतरा मंडराता रहता है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर हमेशा ग्रामीणों में रहता है जिन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इसकी साफ-सफाई की जाए।
बता दें कि यह गंदगी का नया पता बन चुका है जहां साफ-सफाई हुए काफी समय हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर सफाई नहीं होती जिसके चलते मच्छर, बीमारी आदि लगातार पनप रहे हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को दहशत में रहना पड़ रहा है। लोग बताते हैं कि इसकी समय पर सफाई नहीं होती जिसकी वजह से परेशानी होती है।