हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जो एक गुट बनाकर अपना रौब झाड़ते हैं और मौका पड़ने पर हाथ छोड़ने से भी पीछे नहीं हटते। ताजा मामला हापुड़ जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड का है जहां बुधवार की रात करीब 11:30 बजे कुछ दबंग पहुंचे और गोलगप्पे मांगने लगे। रेस्टोरेंट पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि गोलगप्पे खत्म हो चुके हैं जिससे दबंग आग बबूला हो गए और उनमें से एक ने काउंटर पर खड़े युवक पर हाथ छोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर लात-घूंसे बरसाए जिससे रेस्टोरेंट कर्मी घायल हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर रेलवे पार्क के पास एक रेस्टोरेंट है जहां आए ग्राहकों का गोलगप्पे को लेकर विवाद हो गया जिससे दबंगों ने कर्मी पर लात-घूंसों की बरसात कर दी जिसमें कर्मचारी के सर, नाक और चेहरे पर काफी ज्यादा चोट आई है जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।