हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद की हापुड़ जिला अभ्यास वर्ग गाँव अच्छेजा में श्री बाबा सीताराम धाम पर संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय धर्मप्रसार प्रमुख भी शामिल हुए। जिला एवं प्रखंड के विभिन्न दायित्ववानो का अभ्यास वर्ग रहा जिसमें विश्व हिंदू परिषद गतिविधियों को गति देने के लिए कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गई तथा आगामी कार्यक्रम योजनाओं की रूपरेखा बनाई गई जिसमें विभाग मत्री निमेश, जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी, प्रांत समरसता प्रमुख रविन्द्र पंचार्य, जिला उपाध्यक्ष गिरिश त्यागी, जिला प्रमुख धर्मप्रसार दीपक त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला मंत्री प्रदीप, अजय तिवारी, कपिल त्यागी, विकास त्यागी, मनोज नामदेव, अरुण अग्रवाल, प्रभात चोधरी, रीतिक त्यागी, संनप्रीत, आदि नवीन कार्यकारिणी दायित्व हेतु जिला मठ मंदिर अरचक परोहित प्रेम प्रकाश, सह विधार्थी प्रमुख प्रसांत, प्रखंड अध्यक्ष अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस वाले, मंत्री सुधाशुं, सहमंत्री चेतन त्यागी, संतसग प्रमुख अमरीश, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहां पर हापुड देहात की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमे विश्व हिंदू परिषद हापुड़ देहात प्रखंड अध्यक्ष अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस रेलवे स्टेशन हापुड़ को बनाया गया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700