हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और हादसों पर विराम लगाने के लिए हापुड़ से महरौली रेलवे स्टेशन के बीच करीब 30 किलोमीटर लंबी दूरी में दीवार खड़ी करने की तैयारी रेलवे प्रशासन कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है जिसमें करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निराश्रित पशुओं के आवागमन और लोगों की लापरवाही के चलते लगातार ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग रेलवे लाइन के किनारे दीवार खड़ी करने की तैयारी कर रहा है जिससे ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया जा सके।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101