हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीट फैक्ट्री में नाम बदलकर काम कर रहा 50,000 का इनामी बदमाश बरेली में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इज्जतनगर के फरीदपुर चौधरी निवासी अनीश उर्फ़ गुड्डू है जिसके ऊपर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह हापुड़ के साथ-साथ रामपुर की मीट फैक्ट्री में भी काम करता था जिसे एसटीएफ ने बरेली की 100 फुटा रोड से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को काफी दिनों से अनीस उर्फ गुड्डू की तलाश थी। इसके लिए एसटीएफ ने जाल बिछाया। टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर जा रहा है जिसे टीम ने घर पहुंचने से पहले ही बरेली की 100 फुटा रोड से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इज्जतनगर थाने में उसके ऊपर 2021 में गौ तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने उसके ऊपर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। दरोगा राशिद अली, सिपाही रजमी लाल, नितिन, संजय यादव, संदीप, कमांडो खान मोहम्मद ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।