हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अदिति सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के एंट्री बिंदुओं पर साफ सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर पड़े कूड़े व गंदगी को देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, व एक्शन लघु सिंचाई सहित अन्य विभाग के अधिकारियों जो बैठक में अनुपस्थित थे, को नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौ संरक्षण केंद्र के अंतर्गत जनपद में निर्मित कराई जा रही गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एस्टीमेट बनाते समय विद्युत कनेक्शन को जरूरी क्यों नहीं समझा गया? इस पर सीएनडीएस के अधिकारी को तत्काल गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन कराने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही एक्शन विद्युत को गौशालाओं में जल्द से जल्द रियाती दरों पर विद्युत कनेक्शन कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए जाएं। कुपोषण मिशन के अंतर्गत जनपद में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की अधिक संख्या को देखकर जिला अधिकारी गंभीर दिखी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु माइक्रो प्लान बना कर उन्हें पीली श्रेणी में लाया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विकासखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना का किसानों को लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी भी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग में लाई गई तो संबंधित के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एचपीडीए के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्मित कर दिए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट