हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जाटान की मढ़ेया में रहने वाले पांच युवकों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए युवक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर लूट भी की है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के डर से पलायन की चेतावनी दी है। जाटान की मढेया निवासी लक्की ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात वह घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोसी पांच युवकों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां, नानी और चाची आ गए जिनके साथ भी आरोपियों ने मार पिटाई की। आरोपियों ने घर में जबरन घुसकर अलमारी में रखे 14 हजार रुपए की नकदी, सोने की चेन और कानों के कुंडल भी निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों के अत्याचार से डरे हुए पीड़ित पक्ष ने पलायन करने का फैसला लिया है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132