हापुड़ के तीन लोगों के वारंट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के न्यायालयों में चल रहे जनपद के लोगों के मुकद्दमे के सिलसिले में तारीख पर हाजिर न होने पर वारंट जारी हो जाए। पिलखुवा पुलिस ने गांव कमालपुर के कतियाब व मतीन को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई है और गौवध का आरोपी है। धौलाना पुलिस ने कस्बा धौलाना के सलीम को धर दबोचा।