तमंचा लेकर घूम रहा था थम गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद हापुडॠ में अपराध की रोकथाम एवं आपारधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस मिला है।आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला आदर्श नगर का भरत है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130