हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस ने एक ऐसे नौजवान को पकड़ा है जो गलत इरादे से तमंचा लेकर घूम रहा था।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नौजवान को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे अवैध तमंचा व कारतूस मिला है।पुलिस ने बताया कि आरोपी गांव मलकपुर का लवकुश है।पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी गलत इरादे से घूम रहा था कि बुलंदशहर रोड से धर दबोचा।आरोपी को जेल भेज दिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103