हापुड़: नगर पालिका द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी से आ रही बदबू, निकल रहे कीड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज, आर्य नगर में पिछले लगभग एक सप्ताह से नगर पालिका द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। दूषित पानी की सप्लाई होने से क्षेत्रवासियों में काफी ज्यादा नाराजगी है। उनका कहना है कि पानी पीने तो क्या नहाने योग्य भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने नगर पालिका से कई बार शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके चलते लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई। वैसे तो लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हापुड़ के जवाहर गंज, आर्य नगर आदि मोहल्लों में इन दिनों दूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिसकी वजह से लोगों को साफ पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज निवासी पूर्व सभासद पति चंद्र प्रकाश ठठेरे ने बताया कि पानी में गंदी बदबू आ रही है। साथ ही कभी-कभी तो कीड़े भी आ जाते हैं।
चंद्रप्रकाश ठठेरे ने बताया कि मोहल्ले के और भी कई लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने नगर पालिका से मामले की शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है। उन्होंने नगर पालिका से मामले में समाधान करने की मांग की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586