हमने यह ठाना है,संचारी रोग भगाना है






Share

हमने यह ठाना है,संचारी रोग भगाना है
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के ग्राम वझीलपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र वझीलपुर पर रविवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी नारे लगा रहे थे कि हमने यह ठाना है,संचारी रोग भगाना है।स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को मच्छरों से बचने के लिए पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने और बरसात का जल इकट्ठा नहीं होने, घरों में कूलर ,फ्रिज के पीछे का पानी एकत्र न होने एवम उनकी नियमित साफ सफाई करने और मच्छरों से बचने के लिए लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी। घरों के अंदर गमलों में पानी ज्यादा एकत्रित नहीं हो उसकी सलाह दी गई।जागरूक रह कर ही संचारी रोगों को कंट्रोल कर सकते हैं।मलेरिया, डेंगू रोग को रोक सकते हैं।


ग्राम प्रधान राजू सैनी ने फीता काटकर के रैली को रवाना किया।इस मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव ,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, मोनू खां, सेंकी त्यागी, आशा – लक्ष्मी ,कुसुम ,रीना, रचना ,आंगनवाड़ी – विमलेश और गांव के लोगों एवं बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

Share

Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:राजकुमार हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने दबोचागंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे औद्योगिक गलियारे, भूमि अधिग्रहण के लिए बैनामा कराने हेतु प्रेरित क…नगर पालिका हापुड़ से सप्लाई डीजल रास्ते में गायबOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!