हमने यह ठाना है,संचारी रोग भगाना है
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के ग्राम वझीलपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र वझीलपुर पर रविवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी नारे लगा रहे थे कि हमने यह ठाना है,संचारी रोग भगाना है।स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को मच्छरों से बचने के लिए पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने और बरसात का जल इकट्ठा नहीं होने, घरों में कूलर ,फ्रिज के पीछे का पानी एकत्र न होने एवम उनकी नियमित साफ सफाई करने और मच्छरों से बचने के लिए लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी। घरों के अंदर गमलों में पानी ज्यादा एकत्रित नहीं हो उसकी सलाह दी गई।जागरूक रह कर ही संचारी रोगों को कंट्रोल कर सकते हैं।मलेरिया, डेंगू रोग को रोक सकते हैं।
ग्राम प्रधान राजू सैनी ने फीता काटकर के रैली को रवाना किया।इस मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव ,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, मोनू खां, सेंकी त्यागी, आशा – लक्ष्मी ,कुसुम ,रीना, रचना ,आंगनवाड़ी – विमलेश और गांव के लोगों एवं बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।