हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोहर्रम पर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने अपील की कि शासन के निर्देशानुसार मोहर्रम जुलूस में अस्त्र-शस्त्रों का इस्तेमाल ना किया जाए। अफवाहों पर ध्यान ना दें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं।
इस दौरान पुलिस ने जरूरी जानकारी भी हासिल की। पुलिस का कहना है कि मोहर्रम के चलते सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। इस दौरान नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन के पति राजीव कुमार, मोहम्मद अशरफ खान, सुनील वर्मा, बाबूगढ़ नगर पंचायत के सभासद भी उपस्थित रहे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT