वायरल से बचाव हेतु पहनें पूरे कपड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. बृजेश राठौर ने कहा कि स्कूलों में बच्चे अभी भी हाफ बाजू की शर्ट और हाफ पेंट पहन रहे हैं, जिससे डेंगू के मच्छरों के काटने का खतरा है। लिहाजा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे सभी स्कूलों को निर्देश भेजें कि बच्चे पूरी बाजू की कमीज और पैंट पहनकर स्कूल आएं। उन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। महानिदेशक परिवार कल्याण सोमवार को मेरठ दौरे पर थे। उन्होंने सुबह पहले दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद मटौर और मैंथला गांव गए। मैथना में डेंगू के मरीज मिले थे, उनका हाल जाना। इसके बाद पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू वार्ड देखा। पांच मरीज भर्ती थे, उनसे हाल और इलाज के बारे में पूछा। ऑक्सीजन सिलेंडर जिलों चलवाकर देखा। इसके बाद वह इमरजेंसी और पैथोलॉजी लैब भी गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। मरीज मिल रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
हर मौत को डेंगू से न जोड़ा जाए
बुखार पीड़ितों की मौत पर महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. बृजेश राठौर ने कहा कि बुखार आने के बाद हो रही हर मौत को डेंगू से न जोड़ें। बुखार किस वजह से आया, कोई और बीमारी तो नहीं है।शाम में उन्होंने सीएमओ कार्यालय में मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और बागपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें अपने-अपने जिले में बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। डेंगू की रोकथाम और मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाने पर जोर दिया।
बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य