हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के विभिन्न नगरों एवं कस्बों में स्थित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष-2021 में मनाए जाने वाले साप्ताहिक बंदी के दिवसों का निर्धारण जिला प्रशासन ने इस प्रकार किया गया है।
नगर पालिका हापुड़ के अंतर्गत समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान रविवार को, नगर पालिका पिलखुवा की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान सोमवार को, नगर पंचायत बाबूगढ़ की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान शुक्रवार को, नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बुधवार को बंद रहेंगे।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122