हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माप तोल विभाग द्वारा शुक्रवार को नरेश कसेरा मार्ग पर स्थित नेता कसेरा की दुकान पर कैम्प लगाया गया जिसमे अनेक व्यापारियों ने अपने कांटो की जांच करवा कर उनका सर्टिफिकट प्राप्त किया।
केम्प में हापुड उद्योग व्यापार मंडल के अध्य्क्ष विजेन्द्र पंसारी, महामंत्री अशोक बबली, कसेरा एसोसिएशन के महामंत्री गोविन्द अग्रवाल, वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र अग्रवाल, सिद्धार्थ मित्तल(पारस स्टील) विनीत जैन,अंकुर जिन्दल, विनोद गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606