जम्मू कश्मीर से पैदल कन्याकुमारी जा रहे शिवकरन का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तिरंगा लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी जा रहे देशभक्त शिवकरन को जब जनपद हापुड़ के गांव सिमरौली के ग्रामीणों ने हाईवे पर तपती धूप में नंगे पांव देखा तो उनसे रहा न गया जिन्होंने शिव करन को ए.बी.एस कैन्ट शिव मन्दिर में रोक कर उनसे विश्राम करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पौधारोपण भी किया। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर ब्लाक देवमई थाना औंग के गांव खरौली निवासी शिवकरन ने बताया 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक संयुक्त कल्याण पदयात्रा सबके साथ न्याय हो संकल्प लेकर वह तिरंगा महाशक्ती ध्वजा लेकर वह निकले हैं।
उन्होंने बताया कि अपने संकल्प के साथ वह 30 नवम्बर 2022 जम्मू कश्मीर किश्तवाड़ नीलम घाटी चाईना बार्डर पर स्थित श्री चण्डी मचेल माता में पहुंचे जहां तिरंगा महाशक्ती ध्वजा चढ़ा पूजन व हवन कर माता वैष्णो देवी से आ रहे हैं और अब रामेश्वरम कन्याकुमारी पैदल पहुंच कर वापस फतेहपुर में ग्राम खरौली श्रीमाता वैष्णों देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर में पदयात्रा का समापन करेंगे।