गेहूं स्टाक सीमा लागू होते ही भाव औंधे मुंह गिरे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गेहूं के बढ़ते हुए दामों की रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गेहूं पर स्टाक सीमा लागू करने तथा खुली बाजार बिक्री योजना के तहत उपभोक्ताओं व व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा का मंगलवार को हापुड़ के खाद्यान्न बाजार में व्यापक असर देखने को मिला और गेहूं के भाव औंधे मुंह गिरे।
जरुरतमंदों के खेंच के कारण हापुड़ मंडी गेहूं का भाव गत माह में 2100 रुपए से उछल कर 2450 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा और भावों में तेजी का रुख बना था। दिसावर की मंडियों से भी तेजी की खबरें मिल रही थी। गत वर्ष किसान अपने गेहूं 3100-3200 रुपए प्रति क्विंटल तक में बेच चुका था और किसान गेहूं में तेजी की उम्मीद लगाए था जिस कारण किसान ने गेहूं रोक लिया था।
अप्रैल माह में गेहूं की आवकें शुरु होने के साथ ही हापुड़ में नए गेहूं का भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल खुला, जो उपभोक्ताओं, आटा चक्कियों व मैदा सूजी निर्माताओं की मांग पर 2450 रुपए पहुंच गया था। गेहूं की स्टाक सीमा घोषित होते ही हापुड़ में भाव टूट कर 2300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों में चर्चा है कि लोकसभा-2024 के चुनाव के कारण सरकार किसी भी कीमत पर खाद्यान्नों, दलहनों व खाद्य तेलों में तेजी बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये है भंडारण सीमा- भंडारण की यह सीमा व्यापारियों, थोक एवं खुदरा विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं और प्रसंस्करण कर्ताओं पर अगले 31 मार्च तक के लिए लगाई गई है। केंद्र सरकार ने भंडारण की सीमा तय करते हुए कारोबारियों से यह भी कहा है कि अगर किसी के पास सीमा से ज्यादा भंडारण है तो एक महीने के भीतर उसे दायरे में ले आए। आदेश के अनुसार ट्रैडर्स एवं थोक कारोबारी तीन हजार टन, रिटेल आउटलेट के खुदरा कारोबारी दस टन और बड़ी चेन के रिटेलर्स दस टन गेहूं रख सकेंगे। चेन के सभी आउटलेट पर तीन हजार टन गेहूं रखने की अनुमति होगी।
सरकार 15 लाख टन गेहूं बेचेगी- केंद्र सरकार ने खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया है। सरकार खुले बाजार में चावल भी बेचेगी।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595