गेहूं स्टाक सीमा लागू होते ही भाव औंधे मुंह गिरे






Share

गेहूं स्टाक सीमा लागू होते ही भाव औंधे मुंह गिरे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गेहूं के बढ़ते हुए दामों की रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गेहूं पर स्टाक सीमा लागू करने तथा खुली बाजार बिक्री योजना के तहत उपभोक्ताओं व व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा का मंगलवार को हापुड़ के खाद्यान्न बाजार में व्यापक असर देखने को मिला और गेहूं के भाव औंधे मुंह गिरे।

जरुरतमंदों के खेंच के कारण हापुड़ मंडी गेहूं का भाव गत माह में 2100 रुपए से उछल कर 2450 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा और भावों में तेजी का रुख बना था। दिसावर की मंडियों से भी तेजी की खबरें मिल रही थी। गत वर्ष किसान अपने गेहूं 3100-3200 रुपए प्रति क्विंटल तक में बेच चुका था और किसान गेहूं में तेजी की उम्मीद लगाए था जिस कारण किसान ने गेहूं रोक लिया था।

अप्रैल माह में गेहूं की आवकें शुरु होने के साथ ही हापुड़ में नए गेहूं का भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल खुला, जो उपभोक्ताओं, आटा चक्कियों व मैदा सूजी निर्माताओं की मांग पर 2450 रुपए पहुंच गया था। गेहूं की स्टाक सीमा घोषित होते ही हापुड़ में भाव टूट कर 2300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों में चर्चा है कि लोकसभा-2024 के चुनाव के कारण सरकार किसी भी कीमत पर खाद्यान्नों, दलहनों व खाद्य तेलों में तेजी बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये है भंडारण सीमा- भंडारण की यह सीमा व्यापारियों, थोक एवं खुदरा विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं और प्रसंस्करण कर्ताओं पर अगले 31 मार्च तक के लिए लगाई गई है। केंद्र सरकार ने भंडारण की सीमा तय करते हुए कारोबारियों से यह भी कहा है कि अगर किसी के पास सीमा से ज्यादा भंडारण है तो एक महीने के भीतर उसे दायरे में ले आए। आदेश के अनुसार ट्रैडर्स एवं थोक कारोबारी तीन हजार टन, रिटेल आउटलेट के खुदरा कारोबारी दस टन और बड़ी चेन के रिटेलर्स दस टन गेहूं रख सकेंगे। चेन के सभी आउटलेट पर तीन हजार टन गेहूं रखने की अनुमति होगी।

सरकार 15 लाख टन गेहूं बेचेगी- केंद्र सरकार ने खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया है। सरकार खुले बाजार में चावल भी बेचेगी।

VIDEO:  नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:भाजपा नेताओं पर भड़के कांग्रेसजनबिजली लाइन में फाल्ट से असरा अंधेरे में डूबासड़क हादसे में दो दोस्तों की जान गईOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!