
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर जाम की स्थिति पैदा होने से पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। इस दौरान यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पितृ विसर्जन अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान तीर्थ नगरी में जाम की स्थिति पैदा हो गई। वाहनों के पहिए थम गए जिसकी वजह से घंटों लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए जिन्होंने यातायात व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान राहगीरों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन जाम की स्थिति से निजात नहीं मिली।