हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। अब हापुड़ कोतवाली पुलिस के पास तहरीर लेकर पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद वह न्याय के लिए न्यायालय पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ काफी समय से मोदीनगर रोड पर स्थित मकान में रह रही है। उसने अपने फ्रीगंज रोड स्थित एक मोहल्ले के पुश्तैनी मकान का ताला बंद किया हुआ था। 21 मई 2024 को उसके पति के भाई के पुत्रों ने उसके मकान का ताला तोड़ दिया और वहां रखा सामान चोरी कर लिया। जब वह मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि 29 मई 2024 की रात लगभग 11:00 बजे आरोपी चार महिलाओं को साथ लेकर उसके मकान में घुस आए और लातों, बेल्ट, डंडों से उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद पीड़ित न्याय के लिए कोर्ट पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922