हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो सरकार सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा देने पर जोर दे रही है लेकिन जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरकार के इस अभियान को पलीता लगता हुआ नजर आया। जब कम्पोजिट विद्यालय की कक्षा आठ में पढ़ने वाला एक छात्र गढ़ के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का नाम ही नहीं पढ़ पाया। इसके बाद विधायक नाराज हो गए।
दरअसल विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र सिंह तेवतिया रामपुर न्यामतपुर ग्राम पंचायत के माजरे अब्दुल्लाहपुर में ग्राम चौपाल के लिए पहुंचे जहां महिलाओं ने गांव में स्थित कमपोजिट स्कूल के शिक्षकों पर ढंग से ना पढ़ाने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक ने आठवीं कक्षा के एक छात्र को बुलाया और बैनर पर लिखे शब्दों को पढ़ने को कहा। ऐसे में कक्षा आठवीं का छात्र विधायक का नाम नहीं पढ़ सका जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103