प्रसव पीड़ा तेज हुई तो एंबुलेंस स्टाफ ने कराई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जीवन दायिनी 102 एम्बुलेंस जच्चा-बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही है। धौलाना ब्लॉक के गाँव गालन्द निवासी कालू की पत्नी नसीमा को प्रसव पीड़ा हुई तभी आशा मछला देवी ने 102 पर एम्बुलेस के लिए कॉल पर सूचना दी।सूचना मिलते ही 102 एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलाना के लिए रवाना हुई ही थी तभी रास्ते में नसीमा को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ऐसे में पायलट महिपाल सिंह ने गाड़ी रास्ते में एक साइड खड़ी की फिर ईएमटी हाफिज अली और आशा मछला देवी ने एम्बुलेंस को रास्ते में महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया। महिला ने बेटी को जन्म दिया है।
एंबुलेंस में बिना किसी परेशानी के किलकारी गूंजी तो परिजनों में खुशी छा गई। धौलाना सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिल गौतम ने एंबुलेंस पर तैनात स्टाफ की सराहना की जिसके बाद परिवार के लोगों ने ईएमटी व पायलट का धन्यवाद दिया।
SPECIAL DISCOUNT: कपड़ों पर 50% तक की छूट: 9410442142