कहां गई एचपीडीए की लोहे की ग्रिल






Share

कहां गई एचपीडीए की लोहे की ग्रिल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर के सौंदर्यीकरण के लिए कई वर्ष पहले एचपीडीए ने हापुड़ के मध्य दिल्ली गढ़ रोड, मेरठ बुलंदशहर रोड पर डिवाइडर बनवा कर तथा फुटपाथ के दोनों ओर लोहे की ग्रिल लगवाई थी, परंतु धीरे-धीरे यह ग्रिल पूरी तरह गायब हो गई है।

पक्का बाग चौराहा, अतरपुरा चौहारा, तहसील चौपला व मेरठ तिराहा पर फुटपाथ पर लगी लोहे की ग्रिल (थोड़ी बहुत छोड़ कर) पूरी तरह गायब है। लोहे की इन ग्रिल को या तो दुकानदारों ने उखाड़ फैंका है, अथवा कबाड़ी ले गए है।

लोहे की ग्रिल गायब होने का दुकानदार पूरा लाभ उठा रहे है औऱ फुटपाथ को व्यापार स्थल के रुप में इस्तेमाल कर रहे है। राहगीर सड़क पर पैदल चल रहे है। जहां ग्रिल गायब है, वहां कार्रवाई जरुर होनी चाहिए।

Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:बहादुरगढ़: युवक पर हमला करने वाले तीन पकड़ेडाक्टर्स डे पर दिनेश खत्री सहित चिकित्सक हुए सम्मानितमोनू बनें सहायक कमांडरOriginally posted 2020-03-01 11:59:57.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!