कहां गई एचपीडीए की लोहे की ग्रिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर के सौंदर्यीकरण के लिए कई वर्ष पहले एचपीडीए ने हापुड़ के मध्य दिल्ली गढ़ रोड, मेरठ बुलंदशहर रोड पर डिवाइडर बनवा कर तथा फुटपाथ के दोनों ओर लोहे की ग्रिल लगवाई थी, परंतु धीरे-धीरे यह ग्रिल पूरी तरह गायब हो गई है।
पक्का बाग चौराहा, अतरपुरा चौहारा, तहसील चौपला व मेरठ तिराहा पर फुटपाथ पर लगी लोहे की ग्रिल (थोड़ी बहुत छोड़ कर) पूरी तरह गायब है। लोहे की इन ग्रिल को या तो दुकानदारों ने उखाड़ फैंका है, अथवा कबाड़ी ले गए है।
लोहे की ग्रिल गायब होने का दुकानदार पूरा लाभ उठा रहे है औऱ फुटपाथ को व्यापार स्थल के रुप में इस्तेमाल कर रहे है। राहगीर सड़क पर पैदल चल रहे है। जहां ग्रिल गायब है, वहां कार्रवाई जरुर होनी चाहिए।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर