ट्रेन में चढ़ते समय युवक के कटे दोनों पैर, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की रात एक हादसा की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस अपने निर्धारित समय से पहले मौके पर पहुंच गई । जिसमे सोनू उम्र 35 वर्ष नाम के युवक के दोनो पैर कट गए। प्राप्त सूचना के अनुसार युवक ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और ये हादसा हुआ । युवक ग्राम बंदारी जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला है। मरीज को ईएमटी सेठपाल ने फर्स्ट एड देते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पिलखुआ में भर्ती कराया। हालत अधिक गंभीर होने के कारण मरीज को मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस की मदद से ही मेरठ मेडिकल कालेज ले जाया गया।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131