हापुड़, सीमन/सुरेन्द्र शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा में एक 15 साल का किशोर परिजनों से छिपकर तमंचा लोड कर रहा था। इसी बीच तमंचे से गोली चल गई और किशोर की हथेली को पार कर गई। इस दौरान नाबालिक लहूलुहान हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि तमंचा किशोर के पास आखिर आया कहां से?
यह पूरा मामला शुक्रवार की सुबह का है जब गांव निवासी वयक्ति का 15 साल का बेटा गुरुवार की रात गांव के एक युवक से तमंचा और कारतूस ले आया। रात के समय किशोर ने तमंचा छिपाकर घर में रख दिया और शुक्रवार की सुबह मौका देख कर वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पंचायती भवन में पहुंचा। किशोर जैसे ही नाल पकड़कर तमंचा लोड करने लगा। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। यह गोली किशोर की हथेली को पार कर गई। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत पंचायती भवन की ओर दौड़े और घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आखिर किशोर के पास तमंचा आया कहां से?
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595