पूजा कश्यप की मौत की जिम्मेदार लड़की कौन है






Share

पूजा कश्यप की मौत की जिम्मेदार लड़की कौन है

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देवलोक कालोनी की पूजा कश्यप की मौत के लिए उसके पति सहित ससुरालिए और एक लकड़ी है जिस उल्लेख पूजा ने सुसाइट नोट में किया है। पहले यह जानना जरुरी है कि देवलोक कालोनी के राम सिंह की बेटी पूजा कश्यप की शादी हापुड़  की संजय विहार कालोनी के राधेश्याम के बेटे आकाश कश्यप के साथ 27 जून-2023 को हुई थी। पूजा एक तो दहेज प्रताड़ना से तंग थी दूसरे आकाश के एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध थे। ये दो कारण है, जो पूजा को खींच कर मौत की ओर ले गए।

कौन है आकाश की प्रेमिका- आकाश कश्यप के एक अन्य युवती से प्रेम संबंध है जिससे वह कोर्ट मेरिज कर चुका है औऱ अनेक बार शारीरिक सम्बंध बना चुका है। चंडी रोड हापुड़ की रहने वाली यह युवती पूजा के मायके भी पहुंची थी और इस युवती ने ही आकाश से सम्बंधों का खुलासा किया था। आकाश और उसके परिवार ने युवती से सम्बंध की बात छिपा कर पूजा से शादी की थी।

पुलिस रिपोर्ट में ये है नामजद- पूजा कश्यप के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट में आकाश कश्यप, राधेश्याम कश्यप, सास शारदा, देवर अंकुर, प्रेमिका को नामजद किया गया है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:संस्कार भारती हापुड़ में धूमधाम से बनाया राधा कृष्ण जन्मोत्सवVIDEO: दोयमी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजनमेरठ-हापुड़ सीट भाजपा के लिए चुनौती से कम नहींOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!