बृजघाट पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कौन रोकेगा






Share

बृजघाट पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कौन रोकेगा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणित तीर्थस्थल बृजघाट पर गंगा स्नान हेतु ज्येष्ठ दशहरा उत्सव पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए है। यह दो दिवसीय स्नान 29 व 30 मई को है। मुख्य स्नान 30 मई का है। ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा उत्सव पर गंगा स्नान हेतु पांच लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। इन दो दिनों में करीब 50 हजार गाड़ियां बृजघाट पहुंच सकती है। गाड़ियों की भीड़ होने की सम्भावना से पार्किंग शुल्क वसूलने वाले ठेकेदार के कारिदों ने भी अपनी व्यवस्था को मजबूत किया है ताकि कोई वाहन बिना पार्किंग शुल्क दिए आगे न बढ़ सके।

एचपीडीए द्वारा बृजघाट पर 5 करोड़ रुपए की लागत से गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई गई थी। इस पार्किंग स्थल के अतिरिक्त वाहन बृजघाट में भी प्रवेश करते है, जहां पार्किंग शुल्क के नाम पर एंट्री टैक्स लिया जाता है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने बृजघाट पर निर्धारित स्थलों पर ही ठेकेदार को पार्किंग शुल्क निर्धारित दर पर वसूलने का ही ठेका दिया है, परंतु बृजघाट के सभी प्रवेश स्थलों पर एंट्री शुल्क निर्धारित दर से अधिक वसूला जाता है जिसका शिकार गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया भी हो चुके है। ठेकेदार के विरुद्ध दस माह पहले मुकद्दमा भी दर्ज हुआ था, परंतु ठोस कार्रवाई न होने से ठेकेदार के कारिंदों के हौसले बुलंद है।

ऐसे करते हैं अवैध वसूली- ठेकेदार के लठ्धारी कारिंदे पुलिस बैरिकेट लेकर बृजघाट क सभी प्रवेश मार्गों पर अवरोध खड़े कर देते है जिन पर एक-दो पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है। इन पुलिस कर्मियों की मदद से ही ठेकेदार के कारिंदे यात्रियों से एंट्री शुल्क जबरन वसूलते है। जबकि वसूली पाइंट पर कोई पार्किंग स्थल नहीं है। वसूली का विरोध करने वाले यात्रियों के साथ अभद्रता की जाती है और उन्हें पुलिस का भय दिखाया जाता है।

श्रद्धालुओं की मांग- प्रत्येक रविवार, पूर्णिमा व अमावस्या पर गाड़ियों से बृजघाट पर गंगा स्नान हेतु पहुंचने वाले अनेक यात्रियों ने मांग की है कि बृजघाट पर अवैध वसूली को तुरंत रोका जाए और अवैध वसूली में सहायक बने पुलिस वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

44 पव्वे शराब बरामद

Share

Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:बैंकों पर रखें कड़े सुरक्षा प्रबंधगंगा ज्येष्ठ दशहरा मेला पर श्रध्दालुओं को बृजघाट पर मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं और रहेगी कड़ी सुरक्षाविकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु संयुक्त सचिव ने किया विचार विमर्शOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!