हापुड़, सीमन: उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 1,925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर गेहूं खरीद के आदेश दिए थे परन्तु हापुड़ में खुले बाजार में गेहूं का मूल्य 1,800-1,825 रुपए प्रति क्विंटल होने के बावजूद भी हापुड़ जनपद में खरीद लक्ष्य मुश्किल से 72 प्रतिशत तक ही हो पाता है।
आइए जानते हैं क्यूं हैं रेट कम:
हापुड़ मंडी में गेहूं की करीब 30 छोटी-बड़ी आटा यूनिटें हैं। हापुड़ गेहूं की खपत की सबसे बड़ी मंडी है। गेहूं की बम्पर फसल की खबरें हैं। किसान गेहूं रोक-रोक कर बेच रहा है। किसान को उम्मीद है कि गेहूं का भविष्य तेजी का है। हापुड़ में राशन का गेहूं, चावल व चना मंडी में खुलेआम बिक रहा है। उपभोक्ता अपना गेहूं, चावल मंडी में बेच रहा है। खुले बाजार में गेहूं की अधिकता होने के कारण गेहूं के दाम खुले बाजार में सरकारी समर्थन मूल्य से 100 रुपए कम चल रहे हैं।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188
