हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर में रहने वाले लोगों का दावा है कि उन्होंने क्षेत्र में तेंदुआ देखा है। खेतों पर काम कर रही महिलाओं का कहना है कि उन्होंने एक बड़ी बिल्ली देखी। महिलाओं के इस दावे से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों में दहश्त व्याप्त है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने मामले की जांच की और फोटो खींचकर उन्होंने लखनऊ लैब में भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लैब द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
हापुड़ वन क्षेत्र के अंतर्गत पिलखुवा स्थित गांव मुरादपुर निजामसर आता है। मंगलवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में तेंदुए के पंजों के निशान है जिसके बाद वन दरोगा सरिता भट्ट वनकर्मी भारत और नितेश के साथ गांव पहुंची और मामले की जांच की। वन विभाग की टीम को इस दौरान नीलगाय के बच्चे के अवशेष मिले जिसे किसी जंगली जानवर ने अपना निवाला बनाया हुआ था। इसी के साथ वन विभाग की टीम को छोटे-छोटे पंजों के निशान भी मिले हैं। वन विभाग की टीम का दावा है कि उन्होंने क्षेत्र में बड़े निशानों को काफी तलाशा लेकिन तेंदुए के निशान नहीं मिले।
वन विभाग का यह भी कहना है कि तेंदुआ कभी भी अपने बच्चों को अलग नहीं छोड़ता ऐसे में प्रतीत होता है यह निशान तेंदुए के बच्चों के नहीं है। मिले जानवर के पदचिन्हों के साथ बड़े जानवर के निशान भी मिलते तो इस बात को बल मिल जाता कि तेंदुआ क्षेत्र में है। वन विभाग की टीम ने विशेषज्ञों के कहने पर पंजों के निशान और नीलगाय के बच्चे के शव का फोटो खींचकर लैब भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।
वहीं ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वन्य जीवों से उनकी रक्षा की जाए और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस दौरान दहशत की स्थिति बनी हुई है।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031