लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगीः पुष्पा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की नवनिर्वाचित चेयरमैन बसपा से पुष्पा देवी ने दावा किया है कि नगर का चहुंमुखी विकास ही उनकी प्राथमिकता है और सभी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में कराए जाएंगे।
गंदे पानी व वर्षा व पानी की निकासी के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे। बारिश शुरु होने से पहले नाले, नालियों की सफाई कराई जाएगी, साथ ही लोगों से अपील है कि वे घर, दुकानों तथा ठेले-खोमचों व होटलों, रेस्टोरेंट से निकलने वाले कचरे, कूड़ा-करकट आदि को नालों में न फैंके। हापुड़ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर सम्भव व आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वस्त किया है कि वह, सभी मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरुंगी।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130