शराब बनाने के मिनी उद्योग का पर्दाफाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध रुप से कच्ची शराब तैयार करने वाले एक लघु उद्योग का भंडाफोड़ किया है। यह उद्योग गांव काकाठेर की मढैया में जंगल में संचालित था। इस ठिकाने से गढ़मुक्तेश्वर के खादर इलाकों में कच्ची शराब सप्लाई होती थी।
पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात दरोगा नवीन कुमार की अगुवाई में पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकाने पर छापा मारा और काकाठेर की मढैया के चेतराम व गांव लठीरा के सोमपाल को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से पांच सौ लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों ने कच्ची शराब सप्लाई करना स्वीकार किया है।