सामान्य ज्ञान प्रतियोगाता के विजेता पुरस्कृत
हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में पन्नापुरी के एक पब्लिक स्कूल में डा. भीमराव आंबेडकर जयंती एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सेवा कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधा रमण आर्य, एस एस वी इंटर कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन, विभाग सेवा प्रमुख ब्रजेश कुमार गोयल, मातृमडल की विभाग अध्यक्ष संगीता मित्तल, जिलाध्यक्ष शशी गोयल ने डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी सबसे बडी शिक्षा यह है कि हम अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित, पुरुषार्थी बने, अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाये। इस अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में खुशी एव श्रेयांस प्रथम, निताशी दितीय,युग और रिया को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए गए। समारोह में सुनील कुमार, जय प्रकाश शर्मा, पूनम सिंघल, अभय कुमार, स्वाति, तनु अग्रवाल, वेद प्रकाश, रोहतास कुमार, सरोज कसल, हरप्रीत सिह,अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586