शीतकालीन चार धाम यात्रा से मिलेगा धार्मिक संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चार धाम की शीतकालीन यात्रा पर निकले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती हापुड़ में सोमवार को रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। उन्होंने हापुड़ में भक्तों को आशीर्वाद दिया औऱ भारतीय व सनातन संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
संजय विहार कालोनी हापुड़ में आगरा से अशोक गुप्ता के आवास पर पंडित अखिलेश गुरु जी, उद्यमी अशोक छारिया, भाजपा नेता अशोक बबली, विनोद गुप्ता, विकास गोल्डी आदि ने शंकराचार्य से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
उन्होने श्रीराम मंदिर के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने की सफलता किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि उन्हें मिलनी चाहिए जिन्होंने न्यायालय में न्याय के लिए लड़ाई लडी। धर्म के स्थान में धर्म को प्राथमिकता मिलनी चाहिए राजनीति को नहीं। उन्होने बताया कि शीतकालीन चार धाम यात्रा का उद्देश्य इस धारणा को बदलना है कि चार धाम यात्रा और पूजा 6 माह होती है और 6 माह बंद रहती है। देवता की पूजा कभी बंद नहीं होती सिर्फ स्थान परिवर्तन होता है।
29 दिसंबर को लग रहा है FREE HEALTH CAMP: 7017732103