हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के गांव जमालपुर के जंगल से गुजर रही एलटी लाइन के 25 खम्भों से चोर लगभग सात लाख रुपए कीमत का तार चोरी कर ले गए। तार चोरी होने की वजह से एक दर्जन से भी अधिक नलकूप पूरी तरह ठप है जिससे हजारों बीघा जंगल में खड़ी फसलों की सिंचाई प्रभावित है। किसानों का कहना है कि उन्होंने ऊर्जा निगम को अपनी समस्या से भी अवगत कराया है और समाधान की मांग की है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000