सपा मुखिया के जन्म दिवस पर उनके दीर्घ आयु की कामना की
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के गांव शाहपुर फगौता में प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव का जन्म दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया और उनके दीर्घ आयु की कामना की।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव के 51 वें जन्म दिवस पर ग्राम शाहपुर फगोता में पूर्ण विधि विधान से विद्वान आचार्य के द्वारा हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया और पूजा अर्चना के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् सांसद अखिलेश यादव के स्वस्थ रहने तथा दीर्घायु की कामना की गई।जनपद में 01 जुलाई से 7 जुलाई तक निरंतर वृक्षारोपण का संकल्प लिया।इस शुभ अवसर पर जिला महासचिव सामाजवादी पार्टी हापुड़ एडवोकेट बिलाल सैफी, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हापुड़ पंडित श्रवण कुमार शर्मा नंदपुर संजय गहलोत, जिला अध्यक्ष युवजन सभा असलम कुरैशी जिला अध्यक्ष लोहिया वहिनी मुलवीर प्रधान मोहित शर्मा सुमित शर्मा आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700