हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के आबकारी दल ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को जनपद भर में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाया और शराब के ठेकों की सघन चैकिंग की। हापुड़ के मौहल्ला कसमपुरा एवं ग्राम बिगास थाना बाबूगढ़ में दबिश दी गई।आरोपी पुष्पा पत्नी रमेश निवासी मोहल्ला कासमपुरा थाना कोतवाली नगर जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 125 पव्वा कुल मात्रा 25 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। 2- रणवीर पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम बिगास थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 105 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त, एस.एस.एफ. मेरठ के साथ हापुड़ तहसील में आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी क्षेत्र दो धौलाना ने अपने स्टाफ के साथ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धौलाना क्षेत्र के ग्राम डहाना, छज्जूपुर, भावा, पारपा,यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में दबिश दी गई। धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग भी की गई। श्रीमती सीमा कुमारी क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर द्वारा एसएचओ मुकेश कुमार व एसआई अजय सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम चक लठीरा,काका ठेर, व नया गांव में दबिश दी गई। मदिरा की दुकानों की भी चेकिंग की गई।
