
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक जूता फैक्ट्री में एक महिला की गुरुवार की अपराह्न संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस के अनुसार यहां किठौर रोड पर स्थित एक जूता फैक्ट्री में कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।