जीएस मेडिकल की चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की पबला रोड पर स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन दिव्यांग महिला की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
45 वर्षीय दिव्यांग किरण देवी पत्नी सुखपाल सिंह निवासी गांव देहरा धौलाना को पथरी और हृदय की समस्या थी जिसके बाद परिजनों ने 20 सितंबर को महिला को जीएस अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि महिला संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिर गई है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। शाम के समय चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जीएस अस्पताल के उपनिदेशक मनोज सिसोदिया ने बताया कि मृतका और उसके पति का विवाद चल रहा था जिसकी उनके पास वीडियो भी है। महिला ने खुद छलांग लगाई थी जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका का उपचार अभी तक नि:शुल्क किया गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457