हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अटल पार्क हापुड़ में माहेश्वरी महिला मंडल हापुड़ के सदस्यों ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत संकल्प सीधा ग्राम विकास व राष्ट्रोदय समिति द्वारा नव हरीतिमा स्वच्छ हवा- हरित समृद्ध धरा के अंतर्गत मेगा मेडिसिनल ट्री प्लांटेशन का भव्य आयोजन किया जिसमें हापुड़ माहेश्वरी महिला मंडल ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। हापुड़ संगठन ने 150 पौधे रोपित किए। यह कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित अटल पार्क में किया गया। कार्यक्रम समिति संयोजिका मधु मालू रही तथा डॉक्टर पूनम ग्रोवर उपस्थित रही। उन्होंने पौधारोपण के लाभ पर प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष आशा सोमानी ने हर पौधे के चिकित्सीय लाभ को बताया, सचिव प्रीति माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया, संरक्षिका कांता ने अतिथि को पटका पहना कर सम्मानित किया, कार्यक्रम में रुबीना, अलका, संगीता, श्वेता, शीला, विनीता, शालिनी और मंजू उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में 29 जुलाई को सभी जिले में माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा एक साथ किया गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457