हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जमात-ए-इस्लामी हिंद के तत्वावधान में संचालित मजबूत खानदान,मजबूत समाज के अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम असौड़ा के एक मदरसा में सभा का आयोजन किया गया, सभा की मुख्य अतिथि रामपुर जनपद की जिला संयोजिका जमात-ए-इस्लामी हिंद महिला विंग सुश्री मोबिना मिस्बाह ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पुरुषों की बराबर ही अधिकार दिए है। महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने व व्यापार करने प्रोफेशनल एजुकेशन हासिल करने का पूर्ण अधिकार है। एक महिला घर गृहस्थी व परिवार चलाने के साथ ही देश-प्रदेश को चलाने की भी क्षमता रखती है। आधुनिक समाज में भी महिलाओं को उनके उचित अधिकारों से वंचित रखा जाता है। कन्या भ्रूण हत्या,दहेज हत्या,बलत्कार जैसी घटनाएं हमारे समाज के लिए अभिशाप है। खुशहाल परिवार से ही खुशहाल समाज बन सकता है। बेटियों को पिता की सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए जिस तरह रोजा,नमाज फर्ज है,इसी तरह पिता की सम्पत्ति में बेटी का हिस्सा देना भी फर्ज है,जिसका कुरआन ने आदेश दिया है।
इस अवसर पर सना परवीन,हुमा रहमान, शफक आरा, अख्तरी बेगम सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के संयोजक कारी मुहम्मद अरशद रहे इस अवसर पर सचेतक के रुप में डा. असगर अली,रशीद अहमद गाजियाबाद उपस्थित थे।
First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
