![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-01-at-4.25.35-PM-1.jpeg)
गंदे पानी से खफा महिलाएं चेयरमैन पति के दफ्तर पहुंची
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): बैंक कालोनी चमरी रोड हापुड़ पर गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने तथा जर्जर खड़ंजे से तंग महिलाओं ने बुधवार को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पादेवी के पति श्रीपाल का उसके दफ्तर में घेराव कर चेतावनी दी है कि यदि जलभराव की समस्या तथा जर्जर खड़ंजे से निजात नहीं दिलाई गई तो वे आंदोलन चलाएंगी। महिलाओं ने बताया कि कालोनी में जल भराव के कारण गंदा पानी घरों में घुस रहा है और गंदे पानी में कीड़े, मच्छर आदि पनप रहे है औऱ परिवारों पर संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है।
हापुड़ की बैंक कालोनी की गृहणी गंगावती व सुनीता आदि अन्य महिलाओं के साथ चेयरमैन पति के दफ्तर पर पहुंची। महिलाओं ने जल भराव को लेकर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। महिलाएं गंदे पानी तथा जर्जर खड़ंजे से खफा थी। महिलाओं ने दफ्तर में घुसते ही अपने-अपने गुस्से का इजहार करना शुरु कर दिया।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700