सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अनवरपुर, जिला हापुड़ में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सरस्वती कॉलेज के चैयरमैन डॉ० जे० रामचन्द्रन, वाईस चैयरपर्सन राम्या रामचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, सचिव एम० नटराजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सरस्वती हॉस्पिटल) डॉ० जे०के० गोयल, एच0आर0 मैनेजर रूबावती, डॉ० वाई०सी० गुप्ता, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, एकाउन्ट मैंनेजर डी० सरवान्न, टी० मूर्ति एवं हॉस्पिटल फार्मेसी मैंनेजर गिलोरी आदि सभी उपस्थित रहे।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ० जे० राम चन्द्रन ने सभी फार्मेस्टि को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी और फार्मेसी कोर्स की आधुनिक युग में महत्ता पर गहनता से प्रकाश डाला। कॉलेज की वाईस चेयरपरसन राम्या रामचन्द्रन ने प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों को कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाए दी।
छात्र-छात्राओं ने हॉस्पिटल के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होनें डेंगू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया और अपने नाटक से फार्मेसी कोर्स की भूमिकाओं के बारे में अवगत कराया।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन  एवं अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे के साथ पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस दौरान व्यायाम व कूड़ा आदि संग्रहित किया गया। संस्थान के परिसर, छात्रावास, कालोनी, प्रयोगशालाओं आदि में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई आदि का कार्य किया गया। संस्था के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के लिए अन्य को प्रेरित करने का निर्णय लिया। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अंतर्गत मालवीय प्राथमिक विद्यालय हापुड़ के छात्रों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। संस्थान की निदेशक नीलम कालरा ने छात्र-छात्राओं को सफाई का उद्देश्य बताया और कहा कि स्वच्छता से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग दूर भागते हंै। संस्थान के परिसर व कर्मचारी कालोनी से प्लास्टिक आदि एकत्र करके रीसाईकिलिंग देकर जैविक कूड़े को कम्पोस्ट गड्डे में डालकर उसे उपयोगी बनाया गया। इस अभियान में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।  Related posts:हापुड़ में गन्ने का रकबा घटाजीएसटी टीम ने रेगूलेटर निर्माता को बुलायायुवक को जमकर पीटने के मामले में मुकदमा दर्जOriginally posted 2020-03-11 12:08:36.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!