तिरंगे के आंचल में लिपटा ये सारा हिन्दुस्तान है






Share

तिरंगे के आंचल में लिपटा ये सारा हिन्दुस्तान है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लेखनी फाउंडेशन के तत्वावधान में हापुड की आवास विकास कालोनी के एक स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डा. अनिल बाजपेई ने की तथा मंच संचालन कवयित्री पूजा अरोरा ने किया।
कवि सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि कृष्ण चंद्र पांडेय व पवन जैन ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया
मधु अरोरा,ललित,रेखा शर्मा,ने सभी अतिथियों एवं कवियों को पटका पहनाकर,एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
हरिद्वार से पधारी कवयित्री पूजा अरोरा ने पढ़ा,” तीन रंग का ये तिरंगा देश की मेरी आन बान शान है,इसके आंचल में लिपटा ये सारा हिन्दुस्तान है,”
कवि डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” अपने जीवन में बसंत की बहार भर लें,कुछ ऐसी बात दो चार कर लें,भले हों कितने बाजार उदासियो के हर तरफ, आओ हम मौसमों को खुशगवार कर लें”
गाजियाबाद से आए युवा कवि वैभव शर्मा ने पढ़ा,देख सुशासन यू पी में,हैं सबने मिलकर ठाना है,24में मोदी जी,29में योगी लाना है। दिल्ली से पधारी कवयित्री
पूनम माहेश्वरी ने पढ़ा,”
फूलों से मैंने सीखा मुस्कुराना दोस्तो
कांटो के बीच रहके खिलखिलाना दोस्तो
काली अंधेरी रात को जो चीर के निकले
मैं हूं वही पूनम का पूरा चांद दोस्तो!
गाजियाबाद से पधारी कवयित्री रूपा राजपूत ने पढ़ा,
दाता से यदि मुझको कुछ वरदान मिले।
यही भूमि फिर, मुझे यही पहचान मिले।
मनुज, विहग, खग, पादप जो भी रूप धरूँ।
जनम-जनम तक केवल हिन्दुस्तान मिले।
मेरठ से आए कवि अनुभव शर्मा ने पढ़ा,
सपना सलोना टूट जाता हैं,
हाथों से रिश्ता छूट जाता हैं,
जान निकल जाती है सच में,
जब कोई अपना रूठ जाता है।
गाजियाबाद से आए कवि नवनीत शर्मा ने पढ़ा,”चलो फिर आज दुनिया की नई सीरत बनाते हैं
धरा पर प्रेम औ सद्भाव का इक सूरज उगाते हैं
न हो सरहद कोई न हो कोई तकरार की बातें
अनोखे इस जहाँ का फिर कोई नक्शा बनाते हैं।”
मोदीनगर के कवि जलज ने पढ़ा,
“प्यार ने तेरे हमें अंधा बना दिया।
शादी के बाद तूने शिकंजा जमा दिया।
अर्धांगिनी का फ़र्ज़ बख़ूबी निभा रही।
लाज़वाब बाल थे गंजा बना दिया।”
विकास त्यागी ने पढ़ा,”चारों ओर नफरतों का वो समंदर आ गया
देखा ना जाए आँखों में वो मंजर आ गया
तुमने देखा अब हमने भी ये देख लिया
प्यार की बाते की हाथो में खंजर आ गया”
विशिष्ट अतिथि कृष्ण चन्द पांडे ने कहा कवि की लेखनी से जग आलोकित होता है,समाज में फैली विद्रूपताओं को एक कवि अपनी रचना में डालकर समाज को आइना दिखाने का कार्य करता है।
अतिथि पवन जैन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लेखनी फाउंडेशन अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए नित नूतन आयाम स्पर्श करेगी।
प्रधानाचार्य विपिन शर्मा,जितेंद्र सिंह,ललित,मीनाक्षी मुथरेजा,रेखा शर्मा,नूतन,पिंकी,सचिन त्यागी,आकाश भारद्वाज,सुमित मुठरेजा वीरेंद्र मुठरेजा,नैना मुठरेजा का सहयोग रहा।

Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी से हड़कंप

Share

Shareहापुड़, सीमन: खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में रविवार को यहां मशहूर मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर मिठाईयों के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।       उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, शहर कोतवाल अविनाश कुमार, खाद्य अधिकारी पवन कुमार भारी पुलिस बल के साथ रविवार को यहां छापामारी के लिए निकले और छापामार दल ने मेरठ रोड, गढ़ रोड, रेलवे रोड, बड़ी मंडी में स्थित मिठाईयों के मशहूर प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और छापामार दल ने विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापामारी से नगर में सारे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही। खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर यह छापामारी की गई। Related posts:मोबाइल टावरों व वाहनों से बैटरियां उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़सड़क पर हरकत या आवाजकसी करने वालो पर पुलिस की निगाहनिर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का लखनऊ से आए अधिकारियों ने किया निरीक्षणOriginally posted 2020-03-08 12:53:43.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!