डासना जेल में लगा योग शिविर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): उच्च न्यायालय, इलाहाबद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशनुसार 21जून.2023 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के परिसर एवं जिला कारागार में योग शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की अध्यक्षता में अपर जिला जज डॉ रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, डॉ0 ब्रह्म पालसिंह के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया गया| उक्त अवसर पर माननीय जिला जज मलखान सिंह ने योग दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि योग, मन, शरीर, और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है| योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए । योग को अवश्य अपनायें और अपनी मानसिक, भौतिक , आध्यात्मिक सेहत में सुधार लावें।योग शरीर को स्वस्थ रखने की प्राचीन कला है| योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है| हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बार की योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण (Yoga Diwas Theme Woman empowerment) है। मानव मस्तिष्क के लिए योग जरूरी है।
सचिव द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड- 19 जैसे वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्राणायाम करने हेतु प्रशिक्षित किया गया| उक्त अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता गण, पराविधिक स्वयंसेवक, पैनल अधिवक्ता, जिला कारागार गाजियाबाद के समस्त कर्मचारीगण व बंदी उपस्थित रहें |
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132