जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में मनाया गया योग दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्टीय योग दिवस पर बुधवार को आयोजित योग कार्यक्रम में संस्थान के प्रांगण में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ संजीव कुमार सिंह ,शिक्षक – शिक्षाकाओ ,छात्र छात्राओं ,संस्थान के कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में अन्य व्यक्तियो ने सहभागिता की।
सामूहिक योग प्रदर्शन के कार्यक्रम में विभिन्न योगासन किये गए। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग की असिटेंट प्रोफेसर एवं क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ की योग संयोजिका निशा त्यागी के द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक द्वारा योग की महत्वता एवं योग के लाभ बताए गए। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती की योग प्रशिक्षिकाओ छमा शर्मा , शिवानी शर्मा ,कनक गुप्ता का भी योगदान रहा
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT