नेहरू युवा केंद्र द्वारा योग दिवस मनाया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेहरू युवा केंद्र हापुड़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा जनपद हापुड़ में 10 वां अंतर्राष्टीय योग दिवस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश तोमर जिला पंचायत सदस्य, वीना चौहान द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ तेग सिंह (प्रेसिडेंट ऑफ गाजीपुर फ्लॉवर मंडी) डॉक्टर आर. पी. एस चौहान सोसाइटी की सदस्य सरिता चौहान रही। अपर्णा चौहान द्वारा योग के बारे में बताया नित उठकर जो नर करे, ध्यान,योग, अभ्यास स्वस्थ रहे तन आपका , रोग ना आए पास, शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग, खुद को खुद से मिलाने का मौका है योग”
सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि योग हम सबके लिए बहुत उपयोगी है। हमें योग को अपने जीवन में रोजाना दिनचर्या में लाना बहुत जरूरी है।
तेग सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सभी से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की और बताया वृक्ष हमारे लिए बहुत उपयोगी है। योगाचार्य निकिता सिंह द्वारा सभी को योग कराया गया। नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति चौहान मैनेजर भविष्य पब्लिक स्कूल, सौरभ तोमर स्पोर्टस इंचार्ज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स, शाहबाज खान शहवाज खान कोच पृथ्वी शूटिंग रेंज ,रानी चौहान, छ्मा भारद्वाज, स्वाति शर्मा, प्रदीप रावत,राहुल प्रजापति, शालू शर्मा,काजल, डॉली शर्मा, शाहिमा सैफी,मुकेश तोमर,अंकित तोमर,कमल कंसल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

 

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

    Share

    Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:घर में घुसकर हमला करने के मामले में सात के खिलाफ मुकदमाअविवाहिता गर्भवती ने दम तोड़ाकम्पनी परिसर में गार्ड का शव मिलने से सनसनीOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!