हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेहरू युवा केंद्र हापुड़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा जनपद हापुड़ में 10 वां अंतर्राष्टीय योग दिवस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश तोमर जिला पंचायत सदस्य, वीना चौहान द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ तेग सिंह (प्रेसिडेंट ऑफ गाजीपुर फ्लॉवर मंडी) डॉक्टर आर. पी. एस चौहान सोसाइटी की सदस्य सरिता चौहान रही। अपर्णा चौहान द्वारा योग के बारे में बताया नित उठकर जो नर करे, ध्यान,योग, अभ्यास स्वस्थ रहे तन आपका , रोग ना आए पास, शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग, खुद को खुद से मिलाने का मौका है योग”
सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि योग हम सबके लिए बहुत उपयोगी है। हमें योग को अपने जीवन में रोजाना दिनचर्या में लाना बहुत जरूरी है।
तेग सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सभी से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की और बताया वृक्ष हमारे लिए बहुत उपयोगी है। योगाचार्य निकिता सिंह द्वारा सभी को योग कराया गया। नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति चौहान मैनेजर भविष्य पब्लिक स्कूल, सौरभ तोमर स्पोर्टस इंचार्ज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स, शाहबाज खान शहवाज खान कोच पृथ्वी शूटिंग रेंज ,रानी चौहान, छ्मा भारद्वाज, स्वाति शर्मा, प्रदीप रावत,राहुल प्रजापति, शालू शर्मा,काजल, डॉली शर्मा, शाहिमा सैफी,मुकेश तोमर,अंकित तोमर,कमल कंसल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132